हाथरस, जुलाई 29 -- हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली में धान की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते वक्त एक वृद्ध सहित तीन की हालत बिगड़ गई। उनको अचेत होता देख लोगों के होश उड़ गए। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद तीनों को स्वास्थ्य लाभ हुआ। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली निवासी धर्मेंद्र पुत्र बैनाम सिंह, नीरज पुत्र केशवपाल और उनका बेटा ललित धान की फसल में यूरिया के साथ कीटनाशक दवा मिलाकर छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान एक के बाद एक तीनों कीटनाशक दवा की स्मेल से अचेत होते गए। यह देख पास के खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर आ गए। सूचना मिलने पर तीनों के परिवार के लोग भी खेत पर पहुंच गए। तीनों को अचेत हालत में आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर ग्रामीणों की भीड...