बुलंदशहर, जून 5 -- जनपद में विभिन्न स्थानों पर किसानों द्वारा की जा रही फसल की लागत बढ़ते कीटनाशक दवा के दामों के चलते बढ़ गई है। हाल फिलहाल में कीटनाशक दवा डेढ गुना तक बढ़ गई है। बुलंदशहर जनपद के गांव हजरतपुर, लालपुर, किर्रा, झमका आदि गांवों में फसलों को सुरक्षित करने के लिए किसान कीटनाशक दवा का प्रयोग कर रहे हैं। डेढ़ गुना बढ़े कीटनाशक दवाओं के दामों के चलते फसलों की लागत बढ़ गई है। कई बार फसलों के अनुसार कीटनाशक दवा नहीं मिल पाती है। गन्ना में सराई रोग लगने से बचाने के लिए प्रयोग होने वाली कीटनाशक दवा के दाम बढ़ने से गन्ने की खेती की लागत बढ़ गई है। इन दवाओं के बढ़े दाम दवा ---पहले ------- अब कोराजन -1550 रुपए प्रति 150 एमएल-1800 रुपए प्रति 150 एमएल मेला-71 -50 रुपए प्रति 250 ग्राम-80 रुपए प्रति 250 ग्राम क्लोरोसाइफर - 600 रुपए प्रति ल...