गाजीपुर, जनवरी 2 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में बीते सितंबर माह में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली 21 वर्षीय नवविवाहिता पूनम देवी की मौत जहरीले कीटनाशक एल्यूमिनियम फास्फाइट के सेवन से हुई थी। विसरा रिपोर्ट सामने आने के बाद इसका पता चला है। इस मामले में पुलिस ने वांछित पति ऋतिक बिंद और सास सुनिता देवी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित राजमार्ग किनारे एक ढाबे के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे और फरार होने की फिराक में थे। पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि विसरा रिपोर्ट में पूनम की मौत एल्यूमिनियम फास्फाइट (कीटनाशक) से होना प्रमाणित हुआ है। रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य मजबूत पाए गए, जिसके बाद गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि 27 सितंबर 2025 की सु...