चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- मनोहरपुर। बीते बुधवार को पारिवारिक कलह से आहत होकर एक युवक द्वारा जहरीली कीटनाशक दवा सेवन किए जाने का मामला सामने आया है। स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दाऊतुम्बा निवासी 40 वर्षीय पवन नायक ने पारिवारिक विवाद के चलते घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत गंभीर होने लगी। परिजन आनन-फानन में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है पवन की हालत सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...