मुंगेर, जून 17 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शामपुर थाना क्षेत्र के लड़ुई गांव में घरेलू कलह को लेकर एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने कीटनाशक दवा खा कर आत्महत्या का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार शामपुर थाना क्षेत्र के लड़ुई गांव निवासी हरे कृष्ण मंडल की 15 वर्षीय बेटी ने घरेलू कलह को लेकर घर में रखा कीटनाशक दवा खा लिया। युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के काफी मशक्कत के बाद युवती की जान बचाया। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि युवती खतरे से बाहर है। फिलहाल युवती का समुचित इलाज कर तथा आवश्यक दवाइयां देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...