गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर। जिले में धान की रोपाई शुरू हो चुकी है ऐसे में जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय सतर्क हो गया है। नकली खरपतवार नाशक एवं कीटनाशक की बिक्री रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विभाग ने किसानों से कहा है कि कीटनाशक खरीदते समय पक्की पर्ची (कैश मेमो) जरूर लें। दुकानदार यदि पक्की पर्ची नहीं देता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ आरडी वर्मा ने बताया कि अक्सर यह देखा गया है कि दुकानदार किसानों को नकली कीटनाशक बेच देते हैं और पर्ची नहीं देते। इससे किसानों को नुकसान होता है, वे शिकायत भी दर्ज नहीं करा पाते। इस समस्या से निपटने के लिए कृषि विभाग ने पक्की रसीद की अनिवार्यता का आदेश दिया है। इसके साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक उपलब्ध कराएं। अपनी दुकान पर लाइस...