लखीमपुरखीरी, जून 18 -- शासन व डीएम के निर्देश पर बुधवार को कीटनाशक की दुकानों पर टीमों ने छापामारी की। वहीं फैक्ट्रियों में भी यूरिया के प्रयोग के बारे में निरीक्षण किया गया। फैक्ट्रियों में टेक्निकल ग्रेड की यूरिया का प्रयोग होता है। कीटनाशक दुकानों पर छापामारी के दौरान 10 सैम्पल भरकर उनकी गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे गए हैं। रखरखाव ठीक न मिलने अभिलेख पूरे न मिलने पर दो दुकानदारों को नोटिस जारी की गई है। बुधवार को उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने कीटनाशक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कीटनाशकों की बिक्री, रखरखाव आदि को देखा। इस दौरान आठ सैम्पल भरे वहीं रखरखाव ठीक न मिलने पर दो दुकानदारों को नोटिस जारी की है। जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने दो सैम्पल भरे। इसके अलावा प्लाईवुड सहित अन्य फैक्ट्रियों में प्रयोग होने वाली यूरिया की जांच की गई...