लखीमपुरखीरी, अप्रैल 16 -- फसलों की सुरक्षा के लिए किसान कीटनाशक का छिड़काव करते हैं। ज्यादा कमाई के लिए कंपनियां कीटनाशक भी अमानक बनाकर बेच रही हैं। कीटनाशकों के लिए गए सैम्पल में तीन सैम्पल फेल आए हैं। कृषि रक्षा अधिकारी ने कीटनाशक विक्रेता फर्म और निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस जारी की है। 28 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद सीजेएम न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिला कृषि रक्षा अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि कीटनाशकों के सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे। लैब से जांच रिपोर्ट आने पर तीन सैम्पल अमानक आए हैं। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को कस्ता से कीटनाशकों के सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए थे। इनका सैम्पल जांच में अमानक आया है। यहीं से लिए गए सल्फर 80 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी का सैम्पल भी जांच में अमानक मिला है। विक्रेता क...