कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर। रबी सीजन में किसानों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग की तीन टीमों ने अभियान चलाया। कई प्रतिष्ठानों से संदिग्ध कीटनाशकों के नमूने लिए गए। अनियमितताएं मिलने पर चार दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। उप कृषि निदेशक डॉ. आरएस वर्मा ने सदर क्षेत्र में साईं कृषि केंद्र, कृषि सहारा, साहू बीज भंडार, उपकार बीज भंडार और भारत सीड कंपनी समेत कई प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए। जिला कृषि अधिकारी प्राची पांडेय ने सरसौल क्षेत्र के ओम कीटनाशक केंद्र और श्री बालाजी कृषि रक्षा केंद्र से नमूने लिए। अभिलेखों में कई कमियां मिलीं। सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। प्रभारी कृषि रक्षा अधिकारी आरपी कुशवाहा ने बिल्हौर व चौबेपुर क्षेत्र में बीएस दमाडिया ...