मुजफ्फर नगर, जून 17 -- डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर कृषि रक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए तीन कीटनाशक दुकान के लाइसेंस को निलम्बित कर दिया है। तीनों दुकानों पर पेस्टीसाइड के वितरण में भारी अनियमितता पायी गई है। जिस कारण बिक्री को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं एक दुकानदारों को दुकानबंद कर चले जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सोमवार को कृषि रक्षा अधिकारी राहुल तेवतिया और वरिष्ठ लिपिक देवेन्द्र कुमार ने खतौली क्षेत्र में स्थित कीटनाशी दुकानों पर छापेमारी की है। कृषि रक्षा अधिकारी ने अतुल सैनी मैसर्स न्यू सैनी बीज भंडार, मास्टर राजेंद्र मैसर्स हरियाली किसान बीज भंडार, रविंदरपाल किसान सेवा केंद्र के यहां निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेस्टीसाइड वितरण में काफी अनियमितता पायी गई है। जिस कारण तीनों दुकानों पर पेस्टीलाइड की बि...