अमरोहा, दिसम्बर 3 -- फसलों में प्रयोग होने वाले तीन कीटनाशकों के सैंपल जांच में अधोमानक आए हैं। कृषि विभाग ने कीटनाशक के विक्रेता एवं निर्माता के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर कराया है। साथ ही संबंधित कीटनाशकों की बिक्री पर रोक लगा दी है। कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में विगत वर्षों में कीटनाशकों के नमूनें लिए गए थे। जिनमें कई नमूने जांच में अधोमानक आए थे। संबंधित कीटनाशक के विक्रेताओं एवं निर्माताओं के विरुद्ध 33 मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन हैं। वर्ष-2024-25 में 57 नमूने लिए जाने का लक्ष्य विभाग को प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष नमूनें लेकर जांच को भेजे गए। राजकीय परीक्षण प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में 3 नमूने अधोमानक पाए गए थे। जिसमें नियमानुसार न्यायालय में वाद/मुकदमा दायर कराया गया था। बताया कि अब चालू वित्तीय वर्ष में 1 अप्र...