अमरोहा, जून 8 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के अन्तर्गत जोया ब्लॉक के ग्राम शाहपुर, फरीदपुर उर्फ नसीरपुर एवं श्यामपुर, गंगेश्वरी विकासखंड के ग्राम बांस की मढ़ैया, बांस का कलां व बांस का खुर्द विकासखंड धनौरा के मलकपुर भूड, कमेलपुर तथा लहाडवार में आयोजित किया गया। केंद्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ के प्रधान वैज्ञानिक डा.सुनील कुमार, डा.प्रमोद सिंह व डा.रविन्द्र कुमार ने पशुओं में बहुत तेजी से फैल रही रिपीट ब्रीडिंग की समस्या के बारे में तथा दूध देने वाले गाय एवं भैंसों को संतुलित राशन कैसे दें, इसके बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रिपीट ब्रीडिंग की बहुत बड़ी समस्या है इसके समाधान के लिए सभी गोवंश एवं भैंस को खनिज मिश्रण अवश्य देना चाहिए। किसान भाइयों को इस तरह से योजना बनाएं कि पशुओं को पूरे वर्ष भर...