गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशालय (कृषि रक्षा अनुभाग) ने गोरखपुर समेत राज्य भर के सभी कीटनाशी विनिर्माता (टेक्निकल / फार्मुलेशन) और विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे भारत सरकार द्वारा विकसित इंटीग्रेटेड पेस्टिसाइट मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीएमएस) पोर्टल पर अपना पंजीकरण सोमवार तक हर हाल में पूर्ण कर लें। लेकिन गोरक्षनगरी में व्यापारी इसके विरोध में है अब तक एक भी व्यापारी ने पंजीकरण नहीं कराया है। हालांकि शासन स्तर पर जारी शासनादेश में जनपदीय कृषि रक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय सीमा तक फर्मों द्वारा पंजीकरण नहीं किया गया, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की मानी जाएगी। पंजीकरण के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल बनाए जाएंगे, जिसे संबंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित कर किया जाएगा। इसके...