देहरादून, जून 19 -- भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुरुवार को कृषि निदेशालय नंदाकीचौकी में आयोजित कार्यशाला में कृषि यंत्रों, कीटनाशकों, उर्वरकों से संबंधित मानकों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि कृषि विभाग के निदेशक केसी पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मानक ब्यूरो की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण राज्य में गुणवत्तायुक्त कृषि उत्पादों के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता, मानकीकरण, प्रमाणीकरण, संबंधित प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना है। कृषि क्षेत्र से गुणवत्ता मानकों के उपयोग से विकास की दिशा में कदम बढ़ेगा। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से कृषि अधिकारियों में तकनीकी ज्ञान के साथ-...