भभुआ, अगस्त 14 -- सिसवार ताल से धवपोखर होते हुए जलालपुर हाई स्कूल पहुंचने में दिक्कत शिक्षक, छात्र, ग्रामीणों को रही है परेशानी, वाहन लेकर चलना हुआ मुश्किल (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सिसवार ताल से धवपोखर होते हुए जलालपुर हाई स्कूल तक जानेवाला कच्ची पथ कीचड़ से सन गया है। इस पथ गांव और स्कूल तथा बाहर जाने में परेशानी हो रही है। बड़ी मुश्किल से इस पथ से कोई चालक अपना वाहन निकाल पा रहे हैं। इस एक किमी. लंबी कच्ची सड़क का पक्कीकरण करने की दिशा में अब तक किसी ने पहल नहीं की। जबकि ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अफसरों से गुहार लगाई है। अब ग्रामीण स्थानीय सांसद मनोज कुमार को देने के लिए पत्र लिखा है। धवपोखर निवासी व सिसवार विद्यालय के शिक्षक अभय कुमार, छात्र सोनू कुमार, ग्रामीण सर्वेश राम, अवकाश प्राप्त शिक्षक...