बलरामपुर, अगस्त 5 -- आक्रोश तुलसीपुर, संवाददाता। बढ़नी बौद्ध परिपथ स्थित सोनपुर चौराहा पर सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। सड़कें गड्ढे और कीचड़ से भरी पटी हैं। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे मोटरसाइकिल सवार एवं पैदल चलने वाले लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इन गड्ढों एवं उसमें भरे कीचड़ से उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़क पर पानी और कीचड़ की वजह से ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके अलावा सड़क के किनारे लगे कचरे के ढेर और नालियों की खराब साफ-सफाई व्यवस्था से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय सूरज यादव, पंकज मिश्रा, राम प्रवेश वर्मा, संजय जयसवाल, संतोष मोदनवाल, मुन्ना आदि लोगों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने के साथ-साथ साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार किय...