गंगापार, मई 31 -- सिरसा गंगाघाट पर स्थित पांटून पुल तक पहुंचने के लिए दो पहिया व चार पहिया वाहनों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दो दिन पहले हुए बरसात से सड़क पर जगह-जगह कीचड़ भर गया है, गंगा के तट पर स्थित जलोढ़ मिट्टी की वजह से दो पहिया सवार बाइक के साथ फिसल कर गिर रहे हैं। पांटून पुल तक बिछाई गई आड़ा तिरछा चकर्ड प्लेटे पर कीचड़ पहुंच जाने से कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। गंगापार के बद्दू का पुरा गांव के राजेश कुमार ने बताया कि वह सिरसा बाजार जरूरी काम से गए थे, लौटते समय चकर्ड प्लेट पर कीचड़ हो जाने से फिसल कर गिर गए। सिरसा गंगाघाट पर महाकुम्भ के समय से यात्रियों के आवागमन के लिए पांटून पुल बनाया गया है, पुल का निर्माण जल्दबाजी में किया गया, जिससे कार्य मानक के हिसाब से नहीं किया जा सका था, जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कते हो रही हैं। उधर म...