भभुआ, अगस्त 9 -- उचित महादलिस्त बस्ती में न गली बनी और न नाली का निर्माण हुआ बारिश होने पर बड़वा पहाड़ी का पानी जमा हो जाता है इस गली में (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की खरेंदा पंचायत के उचिनर गांव की महादलित बस्ती कीचड़ से लथपथ हो गई है। ग्रामीण इसी बदहाल गली से होकर घर से बाहर निकलते हैं। इन महादलितों के समक्ष यह समस्या सिर्फ बरसात ही नहीं, सूखे के मौसम में भी बनी रहती है। क्योंकि इस बस्ती में गली बनी है और न नाली का निर्माण कराया गया है। कच्ची गली ही इनके घर तक का मुख्य मार्ग बना हुआ है। ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान कराने के प्रति न तो पंचायत के जनप्रतिनिधि सक्रिय दिखे और न अधिकारियों की इस ओर नजरें इनायत हो सकी। यही कारण है कि ग्रामीण वर्षों से जलभराव की समस्या को झेलते आ रहे हैं। ग्रामीणों सिपाही मुसहर, चंद्रभान मुसहर, च...