चतरा, जुलाई 13 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखण्ड के जबड़ा सलगी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़क में बने गड्ढे में पानी और कीचड़ का जमाव हो गया है। लगातर हो रही बारिश से सड़क नारकीय बन गयी है।जिस लोगों को पैदल आना&जाना मुश्किल हो गया है। छोटे-बड़े वाहन चालकों को आने&जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। वाहन चालक किसी तरह वाहन को लेकर आने-जाने पर मजबूर है। इस सड़क से हरेक दिन जबड़ा और जिरुआखुर्द पंचायत के दस गांव के लोगो का आना जाना लगा रहता है। स्कूली बच्चों को स्कूल, ट्यूशन जाने और किसानो को साग सब्जियों को साप्ताहिक हाटो में ले जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रमुख रोहन साव, मुखिया मनोरंजन सिंह, कृष्णा साव, सुभाष सिंह, संजय साव, किशोर सिंह ने कहा कि सड़क खराब रहने से काफी परेशानी...