बांका, अगस्त 19 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के राता पंचायत के वार्ड संख्या-06 कानीमोह गांव से बासा तक करीब 700 मीटर लंबे कच्ची ग्रामीण पथ में कीचड़ भरे रहने से यहां के ग्रामीण परेशान है। खासकर बरसात के दिनों मे पूरे पथ में कीचड़ रहने से बच्चे यहां से 2 किलोमीटर दूर पुरानी राता गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र नहीं जा सकते हैं सहित कई समस्याओं के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में पूरे पथ में कीचड़ भरे रहने से आवागमन बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कानीमोह बासा पर बसे ग्रामीण तो बर्षा के दिनों में घर में कैद हो जाते हैं। ग्रामीण विलास सिंह, चंद्रशेखर सिंह, प्रहलाद सिंह, उमेश सिंह, जय कृष्ण सिंह, रासबिहारी सिंह, कपिल देव स...