सिद्धार्थ, नवम्बर 1 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव विकास क्षेत्र के मिश्रौलिया खालसा गांव का मुख्य मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है। थोड़ी सी बारिश से सड़क कीचड़ से लबालब भर गई है, जिससे ग्रामीणों का बाहर निकलना मुसीबत बन चुका है। दोपहिया या चारपहिया वाहन तो दूर, पैदल चलना भी यहां के लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। गांव की लगभग 70 प्रतिशत आबादी इसी रास्ते से होकर गांव से बाहर निकलती है। ऐसे में इस जर्जर मार्ग ने न सिर्फ आवागमन ठप कर दिया है, बल्कि गांव की सूरत भी बदसूरत बना दी है। स्कूली बच्चों से लेकर मरीजों तक सभी को गंदगी और फिसलन भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। गांव के पूरब और दक्षिण दिशा में पीडब्ल्यूडी संपर्क मार्ग तक जाने वाला आधा-अधूरा खड़ंजा और कच्चा रास्ता ही यहां का एकमात्र सहारा है। बारिश होते ही करीब 500 मी...