हरदोई, नवम्बर 13 -- मल्लावां। विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पुरवावा के पीछे से होकर जाने वाला संपर्क मार्ग लंबे समय से कीचड़ और गंदे पानी से भरा रहता है। खराब सड़क के चलते राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पुरवावा निवासी कुदरत कश्यप, मास्टर हरिशंकर, बाराती और सुशील के घर के पास से गुजरने वाली यह सड़क हमेशा कीचड़ से लथपथ रहती है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। बरसात के दिनों में तो यह मार्ग तालाब जैसा नजर आता है। कई बार घरों में भी पानी घुस जाता है। इससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुरवावा-बांसा संपर्क मार्ग का लगभग 500 मीटर हिस्सा बेहद जर्जर हो चुका है। कीचड़ से होकर रोज़ गुजरना मजबूरी बन गया है। ग्रामीणों ने इस मार्ग को सीसी सड़क के रूप में बनवाने की मांग की है। ताकि ...