लोहरदगा, अगस्त 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के भण्डरा प्रखण्ड अंतर्गत मसमानो पंचायत के बुड़का गांव के लोगों के द्वारा शुक्रवार को गड्ढे एवं कीचड़ भरी सड़क पर धान रोपकर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध किया गया। बुड़का गांव में कुल चार टोला, बड़का टोला, टाईन टोला, गोपी टोला व अम्बा टोला है। बड़का टोला को छोड़कर तीनों टोला घुसने के लिए तीन रास्ते हैं, परंतु सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन को तो छोड़ दीजिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। तीनों टोला जाने के लिए मसमानो नदी टोली की ओर से रास्ता है, बुड़का बड़का टोली की ओर से व सुरसा गांव जाने के रास्ते से जाया जा सकता है, परंतु तीनों ओर के रास्ते पुरी तरह से गड्ढे एवं कीचड़मय हो गया है। सड़क की दूरी लगभग चार किमी है, परंतु यदि किसी का तबियत खराब हो गया तो यहां ...