अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- देवरिया बाजार। बीते दिनों जहांगीरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में हेमराजपुर घोसियाना मुख्य मार्ग पर जल भराव एवं कीचड़ जमा होने की खबरें मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए नगर पंचायत प्रशासन ने मार्ग को कराया दुरुस्त। ऐसे में मार्ग से गुजरने वाले दर्जनों गांवों के राहगीरों की दुश्वारियां कम हो गईं जहांगीरगंज थाने के सामने से बकड़ापुर होते हुए रामबाग तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर वार्ड नंबर 14 में हेमराजपुर घोसियाना के निकट सड़क पर अक्सर जल भराव एवं कीचड़ की समस्या बनी रहती थी। मीडिया में प्रमुखता से खबरें भी प्रकाशित हुई थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी ने कर्मचारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया था। इसके बाद मार्ग पर रोड़ा राबिश डालकर तथा जेसीबी से खु...