बागपत, जून 18 -- क्षेत्र के गांव बाछौड में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। हर वर्ष बारिश के मौसम में यही हाल होता है। लोगों के मकानों व गलियों में गन्दे पानी भरने से आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बाछौड गांव का तालाब कीचड़ व गन्दगी से भर जाने के कारण गांव का गन्दा पानी गांव की गलियों व मकानों में भर जाता है। गांव में यह समस्या काफ़ी दिनों से चल रही हैं। गांववासियों का आरोप है कि न तो इस ओर गांव का प्रधान और न ही सचिव ध्यान दे रहा है। जब गांव के लोग धरना प्रदर्शन पर उतारू होते हैं तो तहसील स्तर के अधिकारी तालाब में पम्पिंग सेट से तालाब का पानी किसानों के खेत में निकाल देते हैं। गांव के मनोज शर्मा ने बताया कि तालाब की सफाई के लिए गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों ने जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को तालाब की सफाई के लिए ग...