सासाराम, अगस्त 24 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बेरकी प्राथमिक विद्यालय के छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। स्कूल में 50 बच्चे नामांकित हैं। तीन शिक्षक नियुक्ति हैं। स्कूल में अधिकांश बच्चे चफला गांव के है। गांव से स्कूल तक करीब डेढ़ किलोमीटर बच्चे कच्ची रास्ते से पहुंचते हैं। इन दिनों कीचड़ से होकर बच्चों व शिक्षको को स्कूल पहुंचना पड़ता है। जब बरसात होती है तो कीचड़ में आने-जाने में उन्हें काफी परेशानी होती है। अधिकारी कीचड़ के कारण स्कूल में जांच करने कभी नहीं जाते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...