देवरिया, नवम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। पिछले तीन दिनों से लगातार रूक- रूक कर हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश के कारण शहर की अधिकांश सड़कें कीचड़ से सराबोर हो गईं हैं, जिससे सड़क पर फिसलन भी बढ़ गया है। वहीं कई सड़कों पर जल भराव जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण लोगों को इन सड़कों पर आने- जाने में काफी परेशानी हो रही है। मोन्था चक्रवात के चलते पिछले तीन दिनों से जिले में रूक- रूक कर बारिश हो रही है। जिससे शहर की कई सड़कें कीचड़ से सराबोर हो चुकीं हैं। वहीं कई सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई। ऐसे में घरों से बाहर निकलने वाले लोगों कों काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है, लोग कीचड़ से सराबोर सड़कों से ही आने- जाने को मजबूर हैं। इनमें सबसे अधिक परेशानी बाइक चालकों व पैदल राहगीरों को हो र...