संतकबीरनगर, सितम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड हैंसर बाजार क्षेत्र के गोपीपुर में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां पर पगडंडी के रास्ते, टूटी हुई सड़कें, बजबजाती नालियां एवं मार्गों पर लगी झाड़ियां लोगों की समस्याए बनी हैं। गांव में चारों तरफ गंदगी अंबार लगा हुआ है। गांव में सफाई न होने के कारण सड़क के किनारे दोनों तरफ बनी नालियों में गंदा पानी जमा रहता है। इससे उठ रही दुर्गंध से सड़कों से गुजरने वालों को दिक्कतें होती हैं। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गांव में पानी के लिए जल जीवन मिशन के तहत जल निगम ने रास्ते को तोड़कर पाइप लाइन बिछाने से बदहाल हो गई हैं। गांव में जल निकासी की सुविधा नहीं हुई है। जिसके चलते गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इन सब का खामियाजा गोपीपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है...