मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर। कीचड़ से सनी सड़कें, जहां-तहां जलजमाव। कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध के बीच से होकर रोज आवागमन कितनी तकलीफदेह होती होगी, यह शेखपुर मोहल्ले की पांच हजार की आबादी से बेहतर कौन बता सकता है। लोगों का कहना है कि जब से यह मोहल्ला बसा, तब से लोग बेहतर बुनियादी सुविधाओं को लेकर जद्दोजहद ही कर रहे हैं। नाला बनाने के लिए सड़क के बीचोंबीच गड्ढा खोदकर चार महीने से छोड़ दिया गया है। इसके कारण पगडंडी जितनी जगह बच गई है, जिससे होकर मोहल्ले के लोग गिरते-संभलते किसी तरह आना-जाना कर रहे हैं। साफ-सफाई और कूड़ा उठाव की व्यवस्था भी सही नहीं है, जिसके कारण मोहल्ले में कूड़े का ढेर लगा रहता है। बारिश होने के बाद मोहल्ले की स्थिति बदतर हो जाती है। स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से समस्याओं के समाधान को लेकर सार्थक...