संतकबीरनगर, अगस्त 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धनघटा तहसील क्षेत्र के हैंसर ब्लाक का ग्राम पंचायत बभनौली बदहाली का शिकार बना हुआ है। कीचड़ से सनी सड़कें, गंदगी से जाम नालियां बभनौली गांव की पहचान बन गई हैं। यहां देखने से नहीं लगता कि जन सुविधाओं की दृष्टि से कोई विकास कार्य कराया गया है। जो भी विकास कार्य हैं वे अधूरे व जर्जर पड़े हुए हैं। इस गांव के लोग वर्षों से विकास की आस में लगे हुए हैं। लेकिन उनकी ये आस पूरी नहीं हो रही है। गांव में बना पंचायत सचिवालय, सीएससी भवन केवल नाम का ही है। यहां पर कोई सुविधा नहीं मिलती है। गाव की आधी से अधिक आबादी के ग्रामीण नारकीय जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। हर रास्ते पर गंदगी व कीचड़ जमा हुआ है। इससे बच्चों व बुजुर्गों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव की सफाई व्...