गंगापार, जुलाई 27 -- विकास खंड मेजा के ग्राम पंचायत कौहट अंतर्गत स्थित राजस्व गांव लोहरा के दलित बस्ती के लोगों को वर्तमान समय में हो रही बरसात के चलते कीचड़ भरे रास्तों में से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस कीचड़ भरे रास्तों में से न केवल युवक बल्कि बच्चे, बुजुर्ग, महिला आदि का दिन भर आना जाना होता है। कीचड़ युक्त रास्ते से गुजरते समय फिसल कर कभी बच्चे गिर जाते हैं तो, कभी बुजुर्ग तो कभी महिलाएं। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे बस्ती में केवल मिट्टी बिछाई जा सकी है। उस पर न तो मोरंग डाला गया है और न ही उसका डामरीकरण ही किया जा सका है। अन्य महीनों में तो आवागमन में विशेष परेशानी नहीं होती लेकिन, बरसात का समय हम लोगों के लिए काफी दुख भरा होता है। बरसात के समय इस कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने में हम लोगों को काफी दिक्कत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...