अमरोहा, जून 1 -- गांव के मुख्य रास्ते पर कीचड़ पसरी होने के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कीचड़ व जलभराव से निजात दिलवाने की मांग की। क्षेत्र के गांव ढकिया के मुख्य रास्ते पर गंदगी पसरी है। कीचड़ व जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल तक निकलना मुश्किल है। कई बार मांग करने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इसके विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान बिरम सिंह, सतवीर, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, सूरजपाल सिंह, भागीरथ सिंह, नरेश सिंह, महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...