गंगापार, जुलाई 31 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिस्कुरी गांव में पिछले 25 वर्षों से महज सौ मीटर कच्चे रास्ते के निर्माण की राह देख रहे ग्रामीण आज भी कीचड़ और दलदल से होकर गुजरने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी होती है और बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना दूभर हो जाता है। फूलचंद के घर से छबिलाल के घर तक की मात्र सौ मीटर की दूरी वाला यह मार्ग पूरी तरह से कच्चा और कीचड़ से भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 25 वर्षों में गांव के किसी भी प्रधान ने इस सड़क को पक्की करवाने की जहमत नहीं उठाई। वर्तमान प्रधान सुनीता देवी और सेक्रेटरी कविता यादव हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गिट्टी और मौरंग तक का बजट आज तक स्वीकृत नहीं हुआ है। दूसरी ओ...