सासाराम, दिसम्बर 27 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सैकडो एकड़ धान के खेत मे कीचड़ पानी होने के कारण धान की कटनी नही हो रही थी। ऐसे मे बलभद्रपुर गांव के किसानों ने कीचड़ व पानी मे धान काटने वाली हार्वेस्टर लाया। शनिवार से धान की कटनी बलभद्रपुर में शुरू की गयी। बता दें कि टीपा, बलभद्रपुर, रामपुर, तिउरा आदि कई गांवो मे धान के खेत मे पानी व कीचड़ होने से धान की कटनी बंद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...