लोहरदगा, जुलाई 19 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले की बेहद खस्ताहाल ग्रामीण सड़कों की रैंकिंग की जाए, तो लोहरदगा प्रखंड के ईरगांव से नगड़ा गांव तक की पांच किलोमीटर सड़क टाप टेन में होगी। यह सड़क साल-दो साल नहीं, पिछले तीन दशक से गडढों से भरी पड़ी है। नगड़ा से चोगड़े मोड़ तक करीब तीन किलोमीटर सड़क तो चलने लायक है ही नहीं। फिर भी कोई विकल्प नहीं होने के कारण ग्रामीण, किसान, छात्र-छात्रा, सरकारी कर्मी मजबूरी में गिरते-पड़ते इस सड़क से आवागमन करते हैं। अगर इस सड़क पर कोई नया ड्राइवर गाड़ी लेकर आ जाए, तो शर्तिया दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। नगड़ा हाई स्कूल की छात्रा शिल्पी कुमारी, बुधमनिया उरांव एवं शांति कुमारी का कहना है कि मात्र 15 मिनट का रास्ता तय करने में उन्हें घंटे भर से अधिक समय लग जाता है। घर से स्कूल यूनिफार्म पहनकर तो छात्राएं नि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.