देवघर, जुलाई 5 -- देवघर, प्रतिनिधि। श्रावणी मेला और भादो के अवसर पर लाखों श्रद्धालु जब देवघर और बासुकीनाथ के बीच की यात्रा पर निकलेंगे, तो रास्ता चाहे जितना भी कीचड़ भरा क्यों न हो, लेकिन तिरंगे की रोशनी और दूधिया वेपर लाइट से पूरा मार्ग जगमगाता हुआ मिलेगा। जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों में इस बार लाइटिंग पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को रात के समय चलने में असुविधा न हो। हालांकि सड़क की हालत इस समय बेहद खराब है। जगह-जगह दो से तीन इंच तक कीचड़ जमा है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। तीन प्रमुख डायवर्जन के पास तो हालात जानलेवा बने हुए हैं। सड़क पर बने गड्ढे, कीचड़ और फिसलन ने श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन प्रशासन के दावे हैं कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत किय...