नगर संवाददाता, सितम्बर 18 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की गाड़ी खगड़िया में कीचड़ में फंस गई। उसे फिर ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया। बिहार अधिकार यात्रा के दौरान ही खगड़िया से उनका गुरुवार को पटना जाने का कार्यक्रम था। तेजस्वी आधे घंटे तक हेलिकॉप्टर में बैठे रहे। मगर खराब मौसम के चलते पटना का कार्यक्रम अचानक रद्द करना पड़ा। उन्होंने अपनी यात्रा जारी रखी। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को बिहार अधिकार यात्रा के तहत खगड़िया के दौरे पर पहुंचे। पटना में शाम को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जाना था। इसके लिए पटना से हेलिकॉप्टर मंगाया गया। तेजस्वी हेलिकॉप्टर में बैठे। मगर मौसम ने उनका साथ नहीं दिया। करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद भी मौसम ठीक नहीं हुआ, तो उन्होंने पटना का दौरा रद...