बलरामपुर, जनवरी 12 -- रेहराबाजार। विकास खंड के देवरिया इनायत (करबला) से नेवादा (कोड़री) को जोड़ने वाली कच्ची सड़क ग्रामीणों के लिए फांस बन गई है। जलभराव और दलदल के कारण बारिश में इस मार्ग पर आवागमन ठप हो जाता है। आलम यह है कि मरीजों को अस्पताल ले जाने और बच्चों को स्कूल जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क के पक्कीकरण की मांग करते हुए प्रदर्शन की चेतावनी दी है। लोगों का कहना है कि बार-बार गुहार के बावजूद जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...