रांची, जुलाई 1 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके के चुरी परियोजना में कामगारों को इन दिनों कार्यस्थल पर पैदल या फिर दो पहिया वाहनों से पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण परियोजना का मुख्य मार्ग में रोड से परियोजना के पीट ऑफिस और खदान तक पहुंचता है वह पूरी तरह से कीचड़ों में तब्दील हो गई है। इतना ही नहीं चार से पांच इंच कीचड़ हमेशा सड़क पर जमा रहता है, जिसके कारण दो पहिया वाहनों के इस रास्ते से गुजरने पर फिसलन भी होती है। इसी रास्ते पर कोयला वाहनों का भी परिचालन होता है, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। इस संबंध में परियोजना इंटक के मजदूर नेता कुलदीप कुमार ने प्रबंधन से कामगारों के आने-जाने के लिए अलग से सड़क बनाने की मांग की है। कुलदीप कुमार ने बताया कि परियोजना में इस मुख्य सड...