विकासनगर, जुलाई 3 -- विकास खंड चकराता के मशक गांव के लिए बनाई गई वैकल्पिक सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है। जिससे इस पर वाहन फंस जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को पैदल ही करीब ढाई किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। लोगों ने सड़क को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटी-रजाणू मोटर मार्ग पर बिनसोन गांव से मशक के लिए ढाई किलोमीटर संपर्क मार्ग जिला पंचायत निधि और विधायक निधि के माध्यम से बनाया गया था। बारिश के के कारण इस सड़क पर कीचड़ फैल गया है। जगह-जगह मलबा आ चुका है। जिसके कारण वाहन नहीं चल पा रहे हैं। वाहन कीचड़ में फंस जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्ग, महिला, बच्चों को पैदल रास्ता नापना पड़...