लातेहार, जुलाई 25 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर गम्हरिया सड़क इन दिनों कीचड़ में तब्दील हो गई है। सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए है। उन गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो जाने से हर दिन कोई न कोई गिर कर चोटिल हो रहा है। सड़क में जगह जगह कीचड़ जमा हो गया है। सड़क में दोपहिया वाहन तो दूर की बात पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल बन गया है। सड़क में जगह जगह बड़े बड़े पत्थर भी निकल गए हैं। इस मार्ग से कई स्कूली बच्चे स्कूल पढ़ने आते जाते हैं। कहने को तो यह सड़क ही है लेकिन सड़क पर कहीं गड्ढे में पानी भरा है, तो कहीं कीचड़ पसरा है। ग्रामीणों ने बताया कि मजबूरी में रोजाना इस सड़क से आवागमन कर रहे हैं यदि सड़क बन जाती है तो आवागमन में सुविधा होगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में संज्ञान लेने और सड़क को बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्द...