संभल, अगस्त 4 -- 24 कोसीय मासिक परिक्रमा समिति के तत्वावधान में रविवार को मासिक परिक्रमा का आयोजन किया गया। जिसमें संभल सहित मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बदायूं सहित विभिन्न जिलों से आए भक्तों ने गंगाजल से तीर्थों पर अभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। परिक्रमा का शुभारंभ श्री वंशगोपाल धाम व सम्भलेश्वर तीर्थ से हुआ। जहां पौराणिक शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक और पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने कदंब वृक्ष की परिक्रमा कर मनौतियां मांगीं। स्वामी भगवद प्रिय ने वंशगोपाल धाम के महात्म्य का वर्णन करते हुए बताया कि यहां ब्रह्मा जी द्वारा स्थापित शिवलिंग विराजमान है और इसी तीर्थ पर भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी संग विश्राम किया था। भगवान यहां परिक्रमा करने पर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। मौसम की मार से ध्वस्त हुए मार्ग और कीचड़ में फंसे वाहन...