कोडरमा, अगस्त 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के अंतर्गत जोगीडीह एवं रंगनिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत पिछले दो वर्षों से अत्यंत खराब है। गांव की पहचान वहां की सड़कों से होती है, लेकिन यहां की सड़कें अब बदहाली का प्रतीक बन चुकी हैं। विशेषकर मुख्य सड़क से सुशील यादव के घर तक की सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है। बरसात के मौसम में यह सड़कें कीचड़ और गंदे नालों से भर जाती हैं, जिससे आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूजा-पाठ या अन्य सामाजिक कार्यों में शामिल होने के लिए भी ग्रामीणों को गंदगी भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों अमर कुमार (मुखिया), आशुतोष शर्मा, चंद्रशेखर कुमार, प्रदीप कुमार, सुमंत कुमार, चंदन कुमार, जागेश्वर रावत, सदानंद साव एवं दयानंद साव ने बताया कि सड़क की बदहाल स्थि...