संभल, जुलाई 16 -- संभल। करीमपुर गांव में स्कूली बच्चों का स्कूल जाना किसी जंग से कम नहीं है। गांव की मुख्य सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है। बच्चे रोजाना गंदगी और कीचड़ से होकर स्कूल पहुंच रहे हैं। बुधवार को बच्चों के धैर्य का बांध टूट गया। ग्रामीणों संग बच्चों ने सड़क पर प्रदर्शन कर प्रशासन से गुहार लगाई। करीमपुर की तस्वीर किसी पिछड़े गांव की कहानी सुना रही है। सुबह-सुबह नन्हे बच्चे भारी बस्तों के साथ गंदे पानी और कीचड़ से होकर स्कूल पहुंचते हैं। कई बार फिसलकर गिर जाते हैं, कपड़े और जूते खराब हो जाते हैं। इससे बच्चों में स्कूल जाने का उत्साह भी टूट रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस कीचड़ और गंदगी से गांव में मच्छर और संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग और महिलाएं भी परेशान हैं। हर घर में बीमारियों का डर घर कर...