गौरीगंज, जुलाई 13 -- भेटुआ। विकासखंड की ग्रामसभा बैसणा के विशुनदासपुर गांव में आने-जाने के लिए कच्चा रास्ता है। जिस पर बरसात होने पर पानी भर जाता है और कीचड़ हो जाता है। कई स्थानों पर दलदल बन जाता है। स्कूल जाते समय बच्चे कीचड़ में गिरकर अपने कपड़े गंदे कर लेते हैं। वहीं ग्रामीणों को भी आवागमन में भारी परेशानी होती है। ग्रामीणों से कई बार बीडीओ से इसकी शिकायत की। लेकिन अब तक सड़क बनवाने की पहल नहीं की गई। ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते पर पक्की सड़क या इंटरलाकिंग लगवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...