रामपुर, जुलाई 1 -- बिलासपुर। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर गांव को जाने वाले कीचड़ भरे कच्चे मुख्य मार्ग को पक्का करवाए जाने की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह इस समस्या को पंचायत से जुड़े अधिकारियों के सामने कई बार रख चुके हैं। विकास खंड क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा के दर्जनों ग्रामीण नैनीताल हाईवे स्थित प्राथमिक विद्यालय में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग को पक्का करवाए जाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में होने के साथ साथ कच्चा है। बारिश के बाद इस मार्ग पर जगह जगह कीचड़ व्याप्त है तथा पानी से गहरे गहरे गड्ढे तक हो गए हैं। ग्रामीणों का वाहन के साथ निकलना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी अब मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को सबसे अधिक समस्या बरसात के दि...