जमशेदपुर, जुलाई 19 -- छोटा गोविंदपुर के चांदनी चौक रोड और लुआबासा के पास की सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे नाराज आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कीचड़युक्त सड़क पर धान की रोपाई कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की और आंदोलन की चेतावनी दी। आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि सड़क की हालत खतरनाक हो गई है। आवागमन में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। अगर जल्द सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो आजसू आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को अब ठोस कदम उठाना चाहिए। सड़क की यह हालत जनता के साथ अन्याय है। आजसू के इस सड़क सत्याग्रह में संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, संजय सिंह, मंजू राज, संगीता सिंह, पुष्पा देवी समेत ...