अमरोहा, जुलाई 30 -- क्षेत्र के गांव लुहारी खादर में जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कहा कि अधिकारी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते लंबे समय से परेशानी से जूझ रहे हैं। डीएम से समाधान की गुहार लगाई है। मंगलवार को गांव में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि जलभराव की वजह से दस से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन दुश्वार बना है। गांव में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी है। कई लोग टाइफाइड व वायरल की चपेट में हैं। बताया कि गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास भी जलभराव की समस्या है। छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बच्चे गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब जिलाधिकारी से समस्...