पाकुड़, अक्टूबर 20 -- पाकुड़। सदर प्रखंड के कालीदसपुर पंचायत के डुमरीटोला गांव के लोग कच्ची सड़क पर पसरे कीचड़ से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। यहां लोगों ने कई बार कच्चे मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। डुमरीटोला के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 76 वर्ष बाद भी वह मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव से एक किलोमीटर तक पैदल जाना पड़ता है उसके बाद प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए पक्की सड़क मिलती है। ग्रामवासियों ने गांव में सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्य नहीं होने से नाराजगी जाहिर किया है। लोगों का कहना है कि पंचायत के मुखिया कार्य के प्रति कोई रूची नहीं दिखा रहे है। चुनाव के समय पर जनप्रतिनिधि गांव की विकास को तेज रफ्तार में करने की बात कहते हैं लेकिन गांव की विकास के प्रति कोई कार्य नहीं किया जा र...