पाकुड़, अगस्त 4 -- अमड़ापाड़ा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। जहां प्रत्येक दिन दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, महेशपुर, रांची, रामगढ़, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर आदि स्थानों पर जाने वाले दर्जनों लाइन बस एवं रात्रि सेवा बस पकड़ने के लिए यात्री बस का इंतजार करते है। लगातार हो रही बारिश ने मुख्य बाजार के अमड़ापाड़ा बस स्टैंड में इन दिनों यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चाहे बारिश हल्की हो या झमाझम बस स्टैंड में कीचड़ होना तय है। यहां कीचड़ सूखने से पहले ही हल्की बारिश में ही बस स्टैंड की स्थिति कीचड़मय हो जाती है। जिससे यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में बस स्टैंड में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। यात्रियों को जलजमाव और कीचड़ के बीच बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड के भीतर जाना...